जमीन विवाद में टोपीदार बंदूक से ली भाई की जान, समझाइश करने पहुंचा दूसरा भाई घायल

संभाग के सिरोही जिले में पिंडवाड़ा में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने टोपीदार बंदूक से फायर कर अपने भाई की हत्या कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचा दूसरा भाई भी घायल हो गया। 



पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के मोरस गांव में बुधवार सुबह एक युवक धर्माराम टोपीदार बंदूक लेकर अपने भाई वेलाराम के घर पर पहुंच गया। दोनों भाइयों के बीच लम्बे अरसे से जमीन के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। धर्माराम व वेलाराम के बीच तकरार ने उग्र रूप धारण कर लिया। दोनों भाई को झगड़ा करते देख तीसरा भाई गंगाराम भी मौके पर पहुंचा और समझाइस करने लगा।


इस दौरान आवेश में आए धर्माराम ने अपनी टोपीदार बंदूक से वेलाराम पर फायर कर दिया। गोली लगते ही वेलाराम वहीं पर ढेर हो गया। साथ ही गोली के छर्रे लगने से धर्माराम भी घायल हो गया। वेलाराम के गोली लगते ही धर्माराम अपनी बंदूक लेकर वहां से भाग निकला। बाद में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल में रखवाया। वहीं घायल धर्माराम का इलाज चल रहा है। पुलिस ने धर्माराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर हत्यारे भाई धर्माराम की तलाश शुरू कर दी है।