कार और बोलेरो की टक्कर में दंपती, पुत्र समेत चार लोगों की मौत, शोकसभा में जा रहा था परिवार

 सांचौर से होकर निकलने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 68 पर बुधवार देर रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दंपती, उनका पुत्र और एक रिश्तेदार शामिल है। बोलेरो और क्रेटा कार की आमने-सामने हुई टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।


सभी मृतक बाड़मेर जिले के पचपदरा के जैन समाज से ताल्लुक रखते थे। गांधीधाम में रहने वाले ये लोग रिश्तेदारी में शोकसभा में शामिल होने के लिए आ रहे थे। पुलिस के अनुसार देर रात चितलवाना थानाक्षेत्र के सिवाड़ा गांव की गोलाई में दोनों वाहन आमने-सामने टकरा गए। हादसे में भगवानचन्द्र सकंलेचा, कमलकिशोर सकंलेचा, ज्ञानलतादेवी सकंलेचा व यश सकंलेचा की मौत हो गई।


हादसे के बाद दोनों वाहन आपस में बुरी तरह फंस गए थे। क्रेन की सहायता से दोनों वाहनों को अलग किया गया। तब तक कार में फंसे तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल पांच जनों को सांचौर में भर्ती कराया गया है। इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया।