प्रदेश के 18 केंद्रों पर 95% परीक्षार्थियों ने दी सिंधी भाषा सर्टिफिकेट कोर्स परीक्षा

राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद की सिंधी लैंग्वेज लर्निंग कोर्स योजना के तहत भारतीय सिंधु सभा द्वारा राजस्थान में चल रहे सिंधी भाषा सर्टिफिकेट कोर्स की परीक्षा रविवार को संपन्न हुई। सभा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल वाधवानी ने बताया कि राजस्थान के 85 सिंधी शिक्षण केंद्रों में पंजीकृत 1194 शिक्षार्थियों की परीक्षा प्रदेश के 18 केंद्रों पर हुई। इसमें 95 प्रतिशत परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार तीर्थानी व प्रदेश मंत्री डॉ. प्रदीप गेहानी ने बताया कि सफल परीक्षार्थियों को सर्टिफिकेट को वितरित कर इन्हें सिंधी डिप्लोमा कोर्स के लिए पंजीकृत किया जाएगा। परीक्षार्थियों को बाल संस्कार शिविर से भी जोड़ा जाएगा।

परिषद द्वारा नियुक्त आॅब्जर्वर डाॅ. सुरेश बबलानी सहित परीक्षा केंद्र श्री केकेए अभिचन्दानी माॅडर्न उमावि सरदारपुरा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति में प्रश्न पत्र खोले गए। दोपहर 12 से 2 बजे तक हुई लिखित परीक्षा से पूर्व अध्यापकों द्वारा आधे घंटे की मौखिक परीक्षा भी संपन्न करवाई गई। इस दौरान माॅडर्न एजुकेशन सोसायटी के राम तोलानी, सेवाराम मंघनानी, प्रधानाचार्य वीडी दवे, तीर्थ डोडवानी, नंदलाल राणे, अशोक मूलचंदानी, नारायण खटवाणी, जया दयानी, द्रौपदी केशवानी, पुष्पा नाथानी, शोभा मंघनानी आदि उपस्थित थे।