मधुबन के सरकारी अस्पताल में लैंस प्रत्यारोपण शिविर आज

कौशल्या देवी नारंग की स्मृति व लालचंद नारंग की 30वीं पुण्यतिथि पर उनके परिवार के सदस्यों की ओर से लैंस प्रत्यारोपण चिकित्सा शिविर सोमवार को आयोजित होगा। डॉ. संजीव देसाई व डॉ. राजीव देसाई ने बताया कि मधुबन हाउसिंग बोर्ड बासनी स्थित राजकीय चिकित्सालय में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित शिविर में आंखों की निशुल्क जांच की जाएगी तथा चयनित मरीजों का ताराबाई देसाई नेत्र चिकित्सालय में लैंस प्रत्यारोपण किया जाएगा।